महिलाओं में सामाजिक चेतना जगाने तथा सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु योजनाओं का मूल्यांकन

Authors

  • Dr. Kumud Tripathi Associate Professor, Shri Ganesh Rai P.G. College Dobhi, Jaunpur, U.P.

Keywords:

महिलाओं में सामाजिक चेतना, पंचायतीराज, स्वरोजगार योजनाए, सामाजिक सहभागिता

Abstract

महिलाओं में सामाजिक चेतना जगाने तथा सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संविधान के 72 वें एवं 73 वें संशोधन को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश विधानसभा में 30 दिसम्बर 1993 को “मध्यप्रदेश पंचायतीराज अधिनियम 1993“ पारित किया गया जो 25 जनवरी 1994 से राज्यपाल की स्वीकृति के बाद लागू हो गया है इसके अन्तर्गत कमजोर वर्ग एवं महिलाओं के लिये ग्राम पंचायतों के सभी स्तरों पर व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने अपने सभी विभागों को स्पष्ट रूप से कहा कि वे अपने अतंर्गत संचालित किये जाने वाले सभी प्रकार के सहायता कार्यक्रमों में महिलाओं की कम से कम 40 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। अब राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है मध्यप्रदेश में महिलायें उद्यमी के रूप में आगे आयें, इसके लिये कई स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

Downloads

Download data is not yet available.

Downloads

Published

2022-04-16

How to Cite

Tripathi , K. . (2022). महिलाओं में सामाजिक चेतना जगाने तथा सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु योजनाओं का मूल्यांकन. AGPE THE ROYAL GONDWANA RESEARCH JOURNAL OF HISTORY, SCIENCE, ECONOMIC, POLITICAL AND SOCIAL SCIENCE, 3(3), 135–138. Retrieved from https://agpegondwanajournal.co.in/index.php/agpe/article/view/117