सामाजिक व राजनैतिक कार्यों में डॉ.खूबचंद बघेल की सहभागिता का विश्लेषणात्मक अध्ययन
Keywords:
Dr. Khubchand Baghel, Politics, chhattisgarhAbstract
छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम स्वप्न दृष्टा के नाम से जाने जाने वाले डॉ.खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ के महान सपूतों में से एक हैंप् डॉ.खूबचंद बघेल का छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डॉ. खूबचंद बघेल जब छत्तीसगढ़ीया लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे थे,तब उनकी आवाज पूरे भारत और पूरी दुनिया में ठीक छत्तीसगढ़िया लोगों की तरह उनकी आवाजों का समर्थन कर रही थी। उनके लिए छत्तीसगढ़ राज्य का अर्थ केवल राजनीतिक सत्ता प्राप्त कर लेना भर नहीं था, बल्कि शोषण से मुक्ति और सम्मानित जीवन के लक्ष्य को हासिल करना भी था। डॉ. खूबचंद बघेल की भावना के मूल में क्षेत्रीयता से कहीं अधिक राष्ट्रीयता पूरी प्रबलता के साथ समाहित थी। उन्होंने समाज में व्याप्त अनेक बुराइयों को दूर करने के लिए अनेक कदम उठाए । समाज में व्याप्त छुआछूत, ऊंच-नीच तथा जाति प्रथा की कुरीतियों को दूर करने का भरसक प्रयास किया । इसके लिए उन्हें अपने ही समाज के लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। उन्होंने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अनेक नाटकों का मंचन किया।
Downloads
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.