जनजाति जीवन कौशल : बैगा जनजाति के विशेष संदर्भ में
Keywords:
Baiga Tribe, NEP 2020, Tribal Development, Education policyAbstract
प्रस्तुत शोध पत्र 'जनजाति जीवन कौशल: बैगा जनजाति के विशेष संदर्भ मे' का प्रमुख उद्देश्य बैगा समुदाय में निहित विभिन्न जीवन कौशलो की पहचान, उसका अध्ययन एवं विश्लेषण करना है।अध्ययन हेतु छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के अंतर्गत आनेवाले ग्राम करका के अंतर्गत नक्ताबांधा टोला में निवासरत बैगा समुदाय का चयन किया गया है।नक्टाबांधा टोला में 62 बैगा परिवार निवासरत है । अध्ययन हेतु शोधार्थी द्वारा स्वयं समुदाय के बीच रहकर 06 माह का समय बिताया गया है। आंकड़ो का संकलन सहभागी अवलोकन एवं अनौपचारिक बातचीत के माध्यम से किया गया है ।अध्ययन के दौरान जनजाति समुदाय में विभिन्न जीवन कौशलों जैसे आत्मजागरूकता, समस्या समाधान ,निर्णय करना , भावनात्मक संतुलन,नेतृत्व की क्षमता, परस्पर संबंध,आलोचनात्मक अथवा महत्वपूर्ण सोंच, सृजनात्मक सोंच की पहचान की गई ।अध्ययन में यह पाया गया कि इन जीवन कौशलों के माध्यम से बैगा समुदाय के लोग अपने जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर पाते है ।यद्यपि वर्तमान परीथितियों में कुछ भटकाव की स्थिति बन रही है, जिससे उन्हे बचाने की आवश्यकता है ।
Downloads
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2025 Dr. Gouri Sharma , Rita Anil Kumar
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.