स्वच्छता अभियान और पर्यावरण- एक परिचयात्मक परिदृश्य
Keywords:
स्वच्छता, कार्यप्रणाली, संसाधन, अपशिष्टAbstract
प्रस्तुत शोध पत्र में स्वच्छता अभियान और पर्यावरण की व्यापक रूप से संरचनात्मक चर्चा की गयी। इसके अन्तर्गत स्वच्छता सम्बन्धी प्रकायों, संसाधनों, कार्यप्रणालियों, आदतों, उद्देश्यों आदि का वर्णन किया गया है। स्वच्छता के सम्बन्ध में जनसामान्य की जागरूकता व प्रतिक्रिया को बताने का प्रयास किया गया है। स्वच्छता अभियान अखिल भारतीय स्तर का अभियान है, जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत को खुले में शौच से मुक्त करना व भारतीयों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह पर्यावरण में किस तरह सकारात्मक व नकारात्मक सिद्ध होगा, यह जानने का प्रयास किया गया है।
प्रस्तुत शोध पत्र में आंकड़ों का संग्रहण द्वितीयक स्रोतों (पत्र-पत्रिकाओं, पुस्तकों, सोशल मीडिया, इण्टरनेट) के माध्यम से किया गया है। इसमें स्वच्छता व पर्यावरण सम्बन्धी तथ्यों का वर्णित किया गया है और इसे आमजन से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
Downloads
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2022 Mr. Mohan Singh
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.